सीएम योगी बोले: रामभक्तों और राम द्रोहियों के बीच है चुनाव, राम का विरोध करने वालों की हमेशा होती दुर्गति May 6, 2024 by cntrks हरदोई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शाहाबाद कस्बे की बड़ी फील्ड में आयोजित जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है।