सेहतनामा: मास्क लगाकर निकलें बाहर, बेल का रस व सत्तू पीएं, डॉक्टर ने बताए गर्मी में इन्फेक्शन से बचाव के तरीके

सेहतनामा: मास्क लगाकर निकलें बाहर, बेल का रस व सत्तू पीएं, डॉक्टर ने बताए गर्मी में इन्फेक्शन से बचाव के तरीके
गर्मी के मौसम में लोगों को इन्फेक्शन के कारण बुखार, डायरिया, एलर्जी आदि परेशानियों हो रही हैं। ऐसे में बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें, यह आपको धूल से होने वाले इन्फेक्शन से बचाएगा। गर्मी में बेल का रस व सत्तू बहुत फायदेमंद हैं।