हमीरपुर संसदीय क्षेत्र: 18,39,305 मतदाता दिखाएंगे वोट की ताकत, 11 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला May 19, 2024 by cntrks हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के 18,39,305 मतदाता सोमवार को मतदान करेंगे। संसदीय क्षेत्र में 1221 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 1975 मतदेय स्थल हैं।