हर आंख हुई नम: जिसे गोद में सुलाया, वह सो गया हमेशा के लिए, स्वास्थ्यकर्मी के नाती का शव पहुंचते छाया मातम May 9, 2024 by cntrks हाथरस जनपद में कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव सलेमपुर में 8 मई की रात स्वास्थ्य कर्मी के 12 वर्षीय नाती का शव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। 9 मई की सुबह गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।