41 सेकेंड के वीडियो ने खोली नगर निगम की पोल: स्कूली छात्र साईकिल समेत खुले नाले में गिरा, बाल-बाल बची जान 1 month ago by cntrks अलीगढ़ के खैर रोड पर गोंडा मोड़ के निकट नगर निगम की लापरवाही के चलते एक स्कूली छात्र की जान जोखिम में पड़ गई। सड़क किनारे बनाई गई पुलिया के बाद खुला गड्ढा छोड़ दिया गया। गहरा गड्ढा एक बड़े हादसे का कारण बनते-बनते बच गया।