Aligarh: काम न आया कोई विरोध, नेतृत्व ने जताया विश्वास, सतीश गौतम को इसलिए थमाया टिकट March 25, 2024 by cntrks अलीगढ़ में मेयर की टिकट, जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद अब खुद की टिकट वापस लाकर सांसद सतीश गौतम ने संगठन में अपनी पकड़ का अहसास करा दिया। भाजपा संगठन ने एक बार फिर सतीश गौतम पर विश्वास जताया है।