Aligarh: चलती कार का दरवाजा खोल कर थूका, लाल कुआं पर डिवाइडर से टकराया सिर, महिला की मौत April 2, 2024 by cntrks दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लालकुआं के पास चलती कार का दरवाजा खोलकर थूकना प्रताप विहार निवासी नन्हीं खातून (60) की जान पर भारी पड़ गया। पहले कार कार दरवाजा डिवाइडर से टकराया।