Aligarh: टैंकर में केमिकल भरते समय फैक्टरी में लगी आग, हुए धमाके, दो झुलसे, मदरसे के बच्चे दीवार फांदकर भागे June 30, 2024 by cntrks अलीगढ़ में टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड स्थित श्री बाला जी केमिकल्स फैक्टरी में 30 जून दोपहर टैंकर में केमिकल भरते समय अचानक पाइप फट गया और आग लग गई। आग फैलती गई और फैक्टरी में धमाके होने लगे।