Aligarh News: रोशनी होटल में आग लगने के बाद एडीए-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ये पांच होटल किए सील April 11, 2024 by cntrks अलीगढ़ महानगर में रेलवे स्टेशन के सामने मधुपुरा में रोशनी होटल में हुए अग्निकांड के बाद 11 अप्रैल को एडीए व जिला प्रशासन ने नियम विरुद्ध चल रहे पांच होटलों को सील किया। जिनमें रोशनी होटल भी शामिल है।