Aligarh News: 15 साल बाद आया फैसला, ट्रक चालक की हत्या व लूट में दो को उम्रकैद, यह है मामला May 18, 2024 by cntrks अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र में पंद्रह वर्ष पूर्व ट्रक चालक की हत्या कर लूट के मामले में दो अपराधियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। साथ में अर्थदंड भी नियत किया है।