Amroha: दहेज में अचानक कार की मांग से युवती आहत, पंखे से लटककर दी जान, 29 अप्रैल को आनी थी बरात April 4, 2024 by cntrks गजरौला में दहेज में कार की मांग से आहत युवती ने बरात आने से 25 दिन पहले फंदे पर लटक कर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। घटना गजरौला थानाक्षेत्र के गांव बिजौरा की है।