Amroha: दो बच्चों के हत्यारों तक नहीं पहुंची पुलिस, मकसद भी नहीं हो पाया स्पष्ट, पुलिस की जांच भी उलझी May 11, 2024 by cntrks अमरोहा के केतवाली पंडकी गांव में चिराग की गला दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम में भी इसकी पुष्टि हुई है लेकिन पुलिस चिराग की हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझ रही है। अभी तक ये कारण स्पष्ट नहीं हो सका है कि चिराग की हत्या क्यों और किसने की है।