Auraiya: घर में बने कपड़े के गोदाम में लगी आग, 30 लाख का नुकसान

Auraiya: घर में बने कपड़े के गोदाम में लगी आग, 30 लाख का नुकसान
औरैया जिले में फफूंद दिबियापुर मार्ग पर दिबियापुर बस स्टेशन मोड़ के सामने घर के अंदर होजरी कपड़ों के गोदाम में आग लग गई। लगभग तीन घंटे बाद गेल, एनटीपीसी एवं जिले की दमकल गाड़ियों से पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।