Auraiya: घर में बने कपड़े के गोदाम में लगी आग, 30 लाख का नुकसान April 10, 2024 by cntrks औरैया जिले में फफूंद दिबियापुर मार्ग पर दिबियापुर बस स्टेशन मोड़ के सामने घर के अंदर होजरी कपड़ों के गोदाम में आग लग गई। लगभग तीन घंटे बाद गेल, एनटीपीसी एवं जिले की दमकल गाड़ियों से पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।