Auraiya: पत्नी की मौत के बाद पति कहता था- साथ मर न सके तो शांति हवन एक साथ होगा, फिर उठाया खौफनाक कदम July 31, 2024 by cntrks औरैया जिले में कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर में पत्नी की बीमारी से मौत हो जाने के छह दिन बाद मंगलवार को पति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बिधूना प्राइवेट अस्पताल ले गए।