Azam Khan: डूंगरपुर केस में आजम की तरफ से पेश होंगे तीन और गवाह, कोर्ट में सौंपी सूची, आज होगी सुनवाई April 30, 2024 by cntrks रामपुर की डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के नाम पर मारपीट और लूटपाट समेत अन्य गंभीर आरोपों में आजम खां पर दर्ज एक मामले में सोमवार को बचाव पक्ष ने तीन और गवाहों की सूची कोर्ट में सौंपी।