Baghpat: पति ने मांगा तलाक तो विवाहिता ने शरीर पर सुसाइड नोट लिखकर दे दी जान, ये लगाए संगीन आरोप 1 month ago by cntrks Suicide Case: पति से विवाद होने के कारण मनीषा एक साल से रठौड़ा गांव में अपने मायके में रह रही थी। कई बार समाज के लोगों की पंचायत भी हुई मगर समझौता नहीं हो सका। इस कारण मनीषा तनाव में रहने लगी थी।