Baghpat: पिता ने नहीं, बेटे ने की थी बैंक मैनेजर के भाई की हत्या, बहन से बात करते देखा तो सिर पर मारा बैट

Baghpat: पिता ने नहीं, बेटे ने की थी बैंक मैनेजर के भाई की हत्या, बहन से बात करते देखा तो सिर पर मारा बैट
मुकीमपुरा गांव में अनिल की हत्या अरविंद ने नहीं, उसके बेटे निखिल ने की थी। बेटे को बचाने के लिए अरविंद ने हत्या का आरोप अपने खुद ले लिया था। लेकिन पुलिस ने खुलासा कर दिया।