Bahraich: डिप्टी सीएम केशव बोले- साइकिल पंचर हो गई, हाथी बूढ़ा हो गया… चार जून को 400 पार जा रही भाजपा May 6, 2024 by cntrks बहराइच जिले के बलहा विधानसभा क्षेत्र के उर्रा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को बहराइच लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चार जून को भाजपा 400 पार जा रही है। साइकिल पंचर हो गया है।