Banda: भाई, मौसेरे भाई व मामा ने की थी युवती की हत्या, शादीशुदा युवक से प्रेम संबंध होने से नाराज थे घरवाले 9 hours ago by cntrks बबेरू कोतवाली के मुरवल गांव स्थित गड़रा नाला पुल के नीचे मिले युवती के शव के मामले का पुलिस ने तीन दिन बाद रविवार को खुलासा कर दिया। झूठी शान के लिए युवती की हत्या उसके सगे भाई, मौसेरे भाई और मामा ने गला दबाकर हत्या की थी।