Election 2024: भाजपा-रालोद के वार पर अब विपक्षियों का पलटवार, अखिलेश-मायावती की रैली से गरमाएगा सियासी पारा April 12, 2024 by cntrks रालोद के हिस्से में आई बागपत और बिजनौर लोकसभा सीटों को भाजपा ने भी अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। पूरी भगवा ब्रिगेड इन जिलों में उतरकर विपक्ष की घेराबंदी कर चुकी है।