Encounter: विनय का कातिल दक्ष बनना चाहता था डॉन; न फोटो खिंचवाता न ही बताता था असली नाम; इस लत ने बनाया अपराधी May 11, 2024 by cntrks दक्ष उर्फ अक्की का इरादा दिल्ली-एनसीआर में अपराध की दुनिया का डॉन बनने का था। इसके लिए उसना पूरा गिरोह खड़ा कर लिया था। उसके साथियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बेहद शातिर किस्म का अपराधी था।