Happy New Year 2025: आज नए साल के जश्न में डूबेगा शहर, नाच-गाने के साथ होगा साल 2025 का स्वागत, होगी आतिशबाजी 8 months ago by cntrks नए साल के जश्न को लेकर अलीगढ़ शहरवासी तैयार हैं। खासतौर पर युवाओं और नवविवाहितों में इसे लेकर काफी क्रेज है। 31 दिसंबर की रात 12 बजे लोग साल 2023 को अलविदा करेंगे और नए साल का जश्न मनाएंगे।