Hardoi: प्रेम प्रसंग में गर्भवती हुई किशोरी का भाई ने कराया गर्भपात, मौत के बाद गुपचुप ढंग से दफनाया शव July 23, 2024 by cntrks हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी प्रेम प्रसंग में बढ़ी नजदीकियों के कारण गर्भवती हो गई। संडीला और भोपाल में रहकर प्राइवेट नौकरी करने वाले भाइयों को बहन के आठ माह की गर्भवती होने की जानकारी मिली, तो दोनों गांव वापस आए।