Hardoi: महिला की नृशंस हत्या शव बोरी में बंदकर फेंका, पास पड़े बैग से मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त March 30, 2024 by cntrks हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में परसापुर मुरौली कठेरियान मार्ग पर नवनिर्मित पानी की टंकी के पास एक महिला का शव बोरी में पड़ा मिला। विवाहिता का चेहरा और सिर कूंचकर बेहरहमी से हत्या की गई थी।