Hathras: रास्ता भटक प्रतापगढ़ से 500 किमी दूर सहपऊ पहुंची महिला, पुलिस ने परिजनों से उसे ऐसे मिलाया May 21, 2024 by cntrks प्रतापगढ़ के अंतू थानातंर्गत गांव नेवादा गोराडाडा की महिला रास्ता भटकर 500 किमी दूर हाथरस के सहपऊ थानातंर्गत गांव पीहुरा पहुंच गई। पुलिस ने उसके परिजनों को कोतवाली में बुलाकर उसे सौंप दिया ।