Hathras: सादाबाद की बेटी को अमेरिका में मिली डॉक्टरेट ऑफ फिलोसॉफी की उपाधि, गांव-परिवार में छाई खुशी May 20, 2024 by cntrks डॉ शाहिना ने अमेरिकी विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम से भौतिक विज्ञान में डाक्टरेट आफ फिलोसॉफी की उपाधि प्राप्त करके सादाबाद के गांव ढकरई तथा विशेषकर सादाबाद का नाम अमेरिका में रोशन किया है।