Hathras News: होटल में पुलिस ने मारा छापा, तीन प्रेमी युगल मिले कमरों में, छह युवक दबोचे, युवतियां छोड़ीं April 4, 2024 by cntrks हाथरस जनपद में पुलिस ने होटल में छापा मारा। वहां तीन प्रेमी युगल को कमरों में पकड़ा गया। पुलिस ने होटल संचालक तीन युवकों सहित छह युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़ी गईं युवतियों को परिजनों को सौंप दिया गया।