Hathras Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, पांच लोग घायल, वृद्धा की हालत गंभीर May 7, 2024 by cntrks राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-अलीगढ़ बाईपास स्थित नगला भुस के निकट 7 मई की दोपहर को बेलौन वाली देवी के दर्शन कर लौट रहे आगरा के श्रद्धालुओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक वृद्धा सहित पांच श्रद्धालु घायल हो गए।