High Court : पीएम व मंत्रियों का करीबी बता ठगने वाले को नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट ने खारिज कर दी अर्जी

High Court : पीएम व मंत्रियों का करीबी बता ठगने वाले को नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट ने खारिज कर दी अर्जी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी व अन्य मंत्रियों का करीबी बता सरकारी विभाग से काम कराने व नौकरी के नाम पर ठगी के आरोपी को जमानत देने से इन्कार कर दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने मोहम्मद काशिफ की जमानत अर्जी पर दिया।