Kanpur: इरफान के करीबी शौकत अली का 1.36 करोड़ रुपये का पेंटहाउस कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई 5 months ago by cntrks आगजनी मामले में महराजगंज जेल में बंद पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी बिल्डर शौकत अली उर्फ शौकत पहलवान की एक और संपत्ति बुधवार को कुर्क कर ली गई।