Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन के नए बोल्डर रहित ट्रैक पर चली ट्रेनें, लिया गया ट्रायल 4 hours ago by cntrks गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बना बोल्डर (गिट्टी) रहित ट्रैक सोमवार से चालू हो गया। सुबह मालगाड़ी को कॉशन लेकर निकाला गया। दोपहर और शाम के समय तीन लंबी दूरी की ट्रेनें झांसी और दिल्ली की ओर रवाना हुईं।