Kanpur: पेट की बीमारी के चलते अमेरिका से लौटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने जान दी, कई देशों में कर चुके थे नौकरी April 15, 2024 by cntrks करीब चार साल से पेट की बीमारी से जूझ रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रवीण बाजपेई (40) ने तनाव में आकर नौबस्ता के यशोदानगर स्थित घर में फंदे से लटककर जान दे दी।