Kanpur: भुवनेश्वर तेजस राजधानी में पथराव, एसी कोच के शीशे टूटे, गाजियाबाद स्टेशन पार करते ही चले पत्थर 6 months ago by cntrks नई दिल्ली से भुवनेश्नर जा रही भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस (20818) पर रविवार शाम अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। इससे तीन कोच के शीशे टूट गए। यह घटना गाजियाबाद स्टेशन पार करने के बाद हुई।