Kanpur: महापौर ने खुलवाया 125 साल पुराना राधा-माधव मंदिर, शिवलिंग गायब व मूर्तियां मिली खंडित

Kanpur: महापौर ने खुलवाया 125 साल पुराना राधा-माधव मंदिर, शिवलिंग गायब व मूर्तियां मिली खंडित
महापौर प्रमिला पांडेय ने कर्नलगंज की संकरी गली में बंद पड़े करीब 125 साल पुराने श्री राधा-माधव मंदिर को खुलवाया। मंदिर के गेट पर लगा ताला ईंट से तोड़कर महापौर के साथ लोग अंदर पहुंचे और दर्शन किए।