Kanpur Weather: समुद्री और हिमालयी हलचल से बढ़े बादल, ठंड और तापमान में होगा इजाफा 10 hours ago by cntrks अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मौसमी गतिविधियों से बने चक्रवाती घेरों का असर बढ़ रहा है। इसकी वजह से नमी बढ़ गई है और कानपुर परिक्षेत्र और आसपास के इलाकों में बादल आने लगे हैं।