Lok Sabha Elections 2024: मुरादाबाद मंडल में अमरोहा मतदान में सबसे अव्वल, रामपुर के लोग रहे पीछे.. जानें गणित May 9, 2024 by cntrks मुरादाबाद मंडल की सभी छह सीटों पर मतदान हो चुका है। वोटिंग करने में इस बार अमरोहा के वोटर भले ही 2019 का आंकड़ा छूने से चूक गए हों, लेकिन मंडल में सर्वाधिक मतदान कर अव्वल रहे।