Loksabha Election 2024: अंतिम दौर में बढ़त बनाने की चुनौती, 2019 में 13 में से 11 सीटों पर जीती थी भाजपा May 17, 2024 by cntrks लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की 13 सीटों पर भी सत्तापक्ष व विपक्ष के सामने बढ़त बनाने की चुनौती है। पिछले चुनाव में इन 13 सीटों में सत्ता पक्ष के खाते में 11 तो विपक्ष को मात्र दो ही सीटें मिली थीं।