Lucknow: अमर उजाला समूह के वेदम वर्ल्ड स्कूल का हुआ शुभारंभ… ज्ञान, संस्कार और आधुनिक पठन-पाठन पर होगा जोर 5 months ago by cntrks शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक, संस्कृति और खेल की गतिविधियों के साथ नई क्रांति लाने के संकल्प के साथ सोमवार को अमर उजाला समूह के वेदम वर्ल्ड स्कूल सीतापुर रोड का शुभारंभ हो गया। यह विद्यालय सीतापुर रोड पर बीकेटी के पास स्थित है।