Lucknow: कल से छुट्टी पर जाएंगे लोहिया, केजीएमयू व पीजीआई आधे डॉक्टर, इलाज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था May 15, 2024 by cntrks राजधानी लखनऊ के तीनों बड़े चिकित्सा संस्थानों में बृहस्पतिवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से अगले दो माह यहां आधे डॉक्टर ही काम करेंगे। यहां के डॉक्टर आधे-आधे करके दो बार में एक माह की छुट्टी लेंगे।