Lucknow: लखनऊ में मतदान के दिन सड़कों पर सन्नाटा पर वोटिंग सुस्त, तस्वीरों में देखें कैसा रहा दिन May 20, 2024 by cntrks दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है…। इस कहावत को सियासत में अक्सर हम सब सुनते ही हैं लेकिन प्रदेश में सियासत का केंद्र व राजधानी लखनऊ में मतदान के दिन वोटरों में बाकी जगहों के मुकाबले सुस्ती नजर आ रही है।