MDA Colony: बदलेगी आवासीय कॉलोनी की दशा, इस साल के अंत तक नया मुरादाबाद में शिफ्ट होंगे कर्मचारी May 13, 2024 by cntrks एक दशक से अधिक समय से वीरान पड़े नया मुरादाबाद स्थित एमडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासों को आबाद करने की कवायद शुरू हो गई है। खंडहर में तब्दील होने की तरफ बढ़ रहे इन भवनों की मरम्मत, रंग रोगन आदि का काम किया जाएगा।