Meerut: सेना के जवान को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मारकर कुचला… हेलमेट को चकनाचूर करते हुए निकल गया पहिया 6 months ago by cntrks खतौली निवासी सेना का जवान शैंकी जम्मू में तैनात था और छुट्टी पर घर आया हुआ था। शुक्रवार को वह बाइक पर कैंटीन से सामान लेने मेरठ जा रहा था, रास्ते में हादसा हो गया।