Moradabad: ट्रक ठीक करते समय पहिये के नीचे आया मैकेनिक, मौके पर तोड़ा दम, हादसे में किसान की जान गई May 9, 2024 by cntrks सफीलपुर गांव निवासी मैकेनिक उवैस (18) की ट्रक के पहिये के नीचे आकर मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की है। उवैस एक ठेकेदार की सूचना पर मझोला थाना क्षेत्र में ट्रक ठीक करने पहुंचा था।