Moradabad: पिता की मौत के नौ घंटे बाद बेटे को पड़ा हार्टअटैक, सदमे में गई जान, घर से एक साथ उठे दो जनाजे May 16, 2024 by cntrks कुंदरकी के गांव हरियाना निवासी भूरा सलमानी (65) की मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे मौत हो गई। पिता की मौत के करीब नौ घंटे बाद तासिर (25) की तबीयत खराब हो गई।