Moradabad seat: 72 साल में कांग्रेस तीन और भाजपा एक बार जीती मंडल की सभी सीटें, तब यह था चुनावी समीकरण April 1, 2024 by cntrks मुरादाबाद मंडल में लोकसभा सीटों पर अब तक हुए चुनावों में चार मौके ऐसे आए जब मंडल की सभी सीटों पर एक ही दल ने कब्जा जमा लिया। इस उपलब्धि को कांग्रेस ने तीन बार 1952, 1957 और 1984 में हासिल किया था।