Mukhtar Ansari: जेल जाने से पहले ही पहुंच जाते थे मुख्तार के जूते, कपड़े और ब्रीफकेस! बैरकों में सजती थी महफिल March 30, 2024 by cntrks वह सन् 1990 के बाद का दौर था। पता चलता था कि मुख्तार अंसारी को जेल हो गई है। जिस जेल में मुख्तार अंसारी को बंद किया जाना है, वहां पर सरगर्मियां बढ़ने लगती थीं।