Nand Gopal Nandi: नंदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं April 29, 2024 by cntrks कैबिनेट मंत्री ने नंदगोपाल नंदी ने सपा पर निशाना साधते हुए ने कहा कि सपा का मतलब है कि परिवारवाद। सपा सरकार में दलित बस्ती में काम नहीं होते थे तो बीएसपी की सरकार में यादव बस्तियों में कार्य नहीं होने की शिकायतें रहती थीं।