Navratri: मां तपेश्वरी देवी मंदिर में अखंड ज्योति जलाने से पूरी होती मनोकामना, रामायणकाल से जुड़ा है इतिहास

Navratri: मां तपेश्वरी देवी मंदिर में अखंड ज्योति जलाने से पूरी होती मनोकामना, रामायणकाल से जुड़ा है इतिहास
बिरहाना रोड पर पटकापुर स्थित मां तपेश्वरी देवी मंदिर का इतिहास रामायणकाल से जुड़ा है। मान्यता है कि माता सीता ने इस मंदिर में लव और कुश का मुंडन संस्कार कराया था। जो भी भक्त यहां अखंड ज्योति जलाते हैं भगवती उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं।