Navratri: मां तपेश्वरी देवी मंदिर में अखंड ज्योति जलाने से पूरी होती मनोकामना, रामायणकाल से जुड़ा है इतिहास April 10, 2024 by cntrks बिरहाना रोड पर पटकापुर स्थित मां तपेश्वरी देवी मंदिर का इतिहास रामायणकाल से जुड़ा है। मान्यता है कि माता सीता ने इस मंदिर में लव और कुश का मुंडन संस्कार कराया था। जो भी भक्त यहां अखंड ज्योति जलाते हैं भगवती उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं।