PHOTO : लाखों दीयों की रौशनी से जगमग हुई काशी, मंदिरों, खेल मैदानों में भी भव्य सजावट, देखें तस्वीरें 10 months ago by cntrks बनारस के विभिन्न घाट और सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं पर दीए जलाए गए। आधी काशी नगर में जले दीप, सितारों की तरह टिमटिमा रहे थे। वहीं, सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के लोग भी निगहबानी किए हुए थे।