Prayagraj : मुल्जिम ने दी शादी की दुहाई, कोर्ट बोली- हर 15 दिन में लगाओ थाने में हाजिरी May 11, 2024 by cntrks हाथ में शादी का कार्ड और माफी की गुहार लगाता मुल्जिम। कभी आंसू बहाता तो कभी आगे कोई भी गलत काम न करने की कसम खाता। आखिरकार कोर्ट ने उसकी हालत को देखते हुए जिला बदर की कार्रवाई तो नहीं की।